Saturday, October 3, 2015

मेरी चाहत

मेरी चाहत
=======
मैं चुप ज़रूर हूँ, पर कुछ कहना चाहता हूँ
देखने में तो ख़ुश ज़रूर हूँ, पर आंसू बहाना चाहता हूँ।

फरिश्ते तो पूछते हैं, जन्नत में भी उदास क्यूँ हो
क्या करूँ , मरके भी फिर से मरना चाहता हूँ ।

मायूसियों की बारात सामने से गुज़र रही है
और खुद को बारातियों में शामिल करना चाहता हूँ।

मेरी मक़बरा को जितना भी फ़ूलों से सजा लें
क्या करूँ , मैं क़ब्र के अन्दर ही रहना चाहता हूँ ।



No comments:

மாயை

 பொலிந்த உலகின் பொய்மை கண்டே பொங்கி வெடித்தது உள்ளம் — ஹா! நம்பி நெஞ்சில் நஞ்சே வார்த்தாய், நகைத்த முகத்தில் மாயை தானே! சரளம் சொற்களால் செரு...