दिल में प्यार कि रंगोली लग गये
वह अब मिटाया जा नहीं सकते।
उसकी यादें जो दिल में शोर मचाते हैं
वह अब चुप किया नहीं जा सकते।
वक्त की पाबन्दी उससे दूर कर दी मगर
याददाश्त की बरात को रोका नहीं सकते।
मुझे मुझसे दूर चाहे कर लो मगर
उसकी छाया से कभी हटा नहीं सकते।
❣D❣