प्यार की आग में जलनेवाला
मैं तो कोई परवाना नहीं ।
दुनियाँ कह रही है यह प्यार जैसा
और कोई अफ़साना नहीं ।
पूरी दुनिया खोज चुका हूँ, तुम्हारी
आँखों जैसे नगीना नहीं ।
तेरे बग़ैर क्या जीना, मेरी रातों में
चाँद भी सुहाना नहीं
जो प्यार तुमने दी है उसे बढकर
और कोई नज़राना नहीं ।
हर सांस में तेरी खुशबू पी लूं
अगली सांस का कोई टिकाना नहीं ।
❤D❤
नगीना= Diamond
नज़राना= Gift
मैं तो कोई परवाना नहीं ।
दुनियाँ कह रही है यह प्यार जैसा
और कोई अफ़साना नहीं ।
पूरी दुनिया खोज चुका हूँ, तुम्हारी
आँखों जैसे नगीना नहीं ।
तेरे बग़ैर क्या जीना, मेरी रातों में
चाँद भी सुहाना नहीं
जो प्यार तुमने दी है उसे बढकर
और कोई नज़राना नहीं ।
हर सांस में तेरी खुशबू पी लूं
अगली सांस का कोई टिकाना नहीं ।
❤D❤
नगीना= Diamond
नज़राना= Gift