गुलाम
=============================
निगाहों की गहराई ने मुझे फसा दिया है
एक ही पल में तुम्हारा गुलाम कर दिया है
जब से तुम मेरी ज़िन्दगी में आयी हो
मेरा अंदाज़ को ही कुछ बदल दिया है
मोहब्बत ने मुझे बेचैन कर दिया है
हर खुशी को अजनबी बना दिया है
जिन्दगी भर इसे इनकार करता रहा मगर
तुम्हारी एक झलक ने मुझे दीवाना बना दिया है
❤D❤
=============================
निगाहों की गहराई ने मुझे फसा दिया है
एक ही पल में तुम्हारा गुलाम कर दिया है
जब से तुम मेरी ज़िन्दगी में आयी हो
मेरा अंदाज़ को ही कुछ बदल दिया है
मोहब्बत ने मुझे बेचैन कर दिया है
हर खुशी को अजनबी बना दिया है
जिन्दगी भर इसे इनकार करता रहा मगर
तुम्हारी एक झलक ने मुझे दीवाना बना दिया है
❤D❤