दिल-ए-नादान को रोखना नामुमक़िन है
ज़क्मी सीने को और ठोकना नामुमकिन है।
दिल के आईने से तुम्हारी तस्वीर ग़ाइब है
टूटे इस शीशे को अब जोड़ना नामुमकिन है।
दर्द-ए-दिल को समझाना नामुमकिन है
टूटकर फिर मुस्कुराना नामुमकिन है।
जब तुम चले जाओ किसीके हाथ थामकर
जहां से लौट आना बिलकुल नामुमकिन है।
ज़क्मी सीने को और ठोकना नामुमकिन है।
दिल के आईने से तुम्हारी तस्वीर ग़ाइब है
टूटे इस शीशे को अब जोड़ना नामुमकिन है।
दर्द-ए-दिल को समझाना नामुमकिन है
टूटकर फिर मुस्कुराना नामुमकिन है।
जब तुम चले जाओ किसीके हाथ थामकर
जहां से लौट आना बिलकुल नामुमकिन है।
No comments:
Post a Comment