Friday, November 17, 2023

ह्रदय में महाकाल

हम मृत्यु से डरते नहीं, चाहे क्यूँ न वह अकाल हो। 

जिसके माथे में भस्म, और ह्रदय में महाकाल हो।

भोलेनाथ संघ हम चलते रहेंगे भक्तों 

चाहे वह ब्रह्मांड, या फिर पाताल हो। 

Tuesday, November 14, 2023

करोमि अनेक पूज्यं

 


अग्रजानां पूजनं कुर्याम् स्वर्गे लोके च दुर्लभम्।

आदर्शं परमं यस्मिन्, वन्दे अग्रजाय पादम्॥


सुखं सदा प्रेयन्ति , युष्माकम्  शुभस्सन्नधिम् ।

प्रणमामि तान् वृद्धान् स्वगृहे , करोमि अनेक पूज्यं ॥

Friday, November 10, 2023

" Happy Deepavali!"

My Supreme Court cracks down on me for firecrackers.

My neighbourhood PETA is more worried for my dog than for me.

My city's obnoxious traffic jams prevent me from visiting friends.

My favourite temple is way too crowded for me to visit. 

My diabetologist bans me from eating any calories.

My family is dispersed, so, all I do, is look up in the mirror, and let

My heart hail " Happy Deepavali!" 






Saturday, November 4, 2023

चाहता हूँ

मैं चुप ज़रूर हूँ, पर कुछ कहना चाहता हूँ
देखने में ख़ुश ज़रूर हूँ, पर आंसू बहाना चाहता हूँ।


फरिश्ते तो पूछते हैं, जन्नत में भी उदास क्यूँ हो
क्या करूँ, मरके भी फिर से मरना चाहता हूँ ।

मायूसियों की बारात सामने से गुज़र रही है
और खुद को बारातियों में शामिल करना चाहता हूँ।

मेरी मक़बरा को जितना भी फ़ूलों से सजा लें
क्या करूँ, मैं क़ब्र के अन्दर ही रहना चाहता हूँ ।

How can India aspire to be a thought-leader?

Two seemly disjointed happenings triggered this article today.  One – I was walking down an old alley here in Singapore, where a signage in ...