Friday, February 16, 2024

आँखों को कहने दो

दरिया-ए-जज़बात  दिल में और थोड़ा बहने दो 

मुंह जो बात कह ना सके, आँखों को कहने दो। 


अब उसको घर की किराय पूरा बच जायेगी 

मेरी आँखों में समा गयी है, आँखों में ही रहने दो।


जानना है, ज़ख्म-ए-प्यार दर्दभरे हैं, या फिर मीठे 

ख़ैर, इस दर्द-ए-मोहब्बत को जी भरके सहने दो। 


मदहोशी आँखें मुझे बेख़ुदी कर दिये हैं 

होश में नहीं आना है, जाम को और भरने दो।


तोहफ़े में देने लायक कुछ भी मेरे पास नहीं 

बस, एक दिल बचा है, उसके नाम करने दो।


- दिलीप 

 

கீத சக்கர

கீத சக்கரச் சவுக்கருளியெம் குருகுகாப் பெருமானை சீத நல்பட நாமமலர்கழல் தொழுதெழு பண்ணுமே! கீதமருந்தின் அன்பளித்திடு கீர்த்திச் செம்மையே ஏதுமில்...