Saturday, September 28, 2019

जुस्तुजू


जिसकी जुस्तुजू थी, वह छूने को मिला मुझे
पर इस बहाने दुनिया देखने को मिला मुझे

रिश्तों में सुकून ढूंढकर काफी थक चुका -पर
हर शख्स की हैसियत देखने को मिला मुझे

बज़्म में अमन का कुछ काम नहीं होता है
तन्हा ही खुद को पहचानने को मिला मुझे

बरसात का साथ कुछ काम मत सोचो, यारों
बंजर धरती में भी बोनने को मिला मुझे

फरिश्तों की तलाशी ली मैंने पूरा साग़र में
क़दमों की निशान साहिल में देखने को मिला मुझे

बज़्म . -   Crowd
 शिनाख्त . - Identification
नौनिहाल - sapling




No comments:

மாயை

 பொலிந்த உலகின் பொய்மை கண்டே பொங்கி வெடித்தது உள்ளம் — ஹா! நம்பி நெஞ்சில் நஞ்சே வார்த்தாய், நகைத்த முகத்தில் மாயை தானே! சரளம் சொற்களால் செரு...