Saturday, April 15, 2017

नामुमक़िन है

दिल-ए-नादान को रोखना नामुमक़िन है
ज़क्मी सीने को और ठोकना नामुमकिन है।
दिल के आईने से तुम्हारी तस्वीर ग़ाइब है
टूटे इस शीशे को अब जोड़ना नामुमकिन है।

दर्द-ए-दिल को समझाना नामुमकिन है
टूटकर फिर मुस्कुराना नामुमकिन है।
जब तुम चले जाओ किसीके हाथ थामकर
जहां से लौट आना बिलकुल नामुमकिन है।


No comments:

How can India aspire to be a thought-leader?

Two seemly disjointed happenings triggered this article today.  One – I was walking down an old alley here in Singapore, where a signage in ...