Wednesday, October 24, 2018

आपकी इंतज़ार में

आपकी इंतज़ार में सेज को सजाते रहे। 
हर रात उम्मीद के दिये जलाते रहे। 

उस अनजान फरिश्ता तो आप हो 
जिसके नाम लेकर हर ईद मनाते रहे। 

साक़ी ने उन लम्हों को मिठा न सका 
मेरे रात के जो हमसफ़र बनके चलाते रहे। 

मेहँदी की खुशबू बेमिसाल है, यह पता ही था 
फिर भी गुंचा को नाक में लगाते रहे। 

जीना मुश्क़िल हुआ, पर मरना नामुमकिन
ग़म का सहारा लेकर ग़म को भुझाते रहे। 





No comments:

The World Series

I don't know how many of you had watched the World Series match last night, between KKR and King's Punjab. I did, fully, to the last...