महफ़िल में लोगों की कोई कमी नहीं है पर
दिल की सूनापन का कोई इलाज मौजूद नहीं है
मेरी खुशियों में हिस्सा लेनेवाले बहुत हैं मगर
पल-ए-ग़म को बाँटनेवाला किसीकी नज़र भी नहीं है
तन्हाई को और ठेस पहुंचाने दो सीने में
ज़ख़्मी दिल को खुद मरहम लगाना नहीं है
ए रब्बा बहुत हो गया नीलामी यह दिल की
यह दर्द भरा अफ़साना और जारी रखना नहीं है
डरते हैं मेरे मैयत को तन्हाई में ले चलने
दिल की सूनापन का कोई इलाज मौजूद नहीं है
मेरी खुशियों में हिस्सा लेनेवाले बहुत हैं मगर
पल-ए-ग़म को बाँटनेवाला किसीकी नज़र भी नहीं है
तन्हाई को और ठेस पहुंचाने दो सीने में
ज़ख़्मी दिल को खुद मरहम लगाना नहीं है
ए रब्बा बहुत हो गया नीलामी यह दिल की
यह दर्द भरा अफ़साना और जारी रखना नहीं है
डरते हैं मेरे मैयत को तन्हाई में ले चलने
कहीं तन्हाई को खुद पे डर पैदा होना नहीं है
❤
❤D❤
❤
No comments:
Post a Comment