Monday, April 28, 2014

गुलाम

गुलाम
=============================
निगाहों की गहराई ने मुझे फसा दिया है
एक ही पल में तुम्हारा गुलाम कर दिया है
जब से तुम मेरी ज़िन्दगी में आयी हो
मेरा अंदाज़ को ही कुछ बदल दिया है

मोहब्बत ने मुझे बेचैन कर दिया है
हर खुशी को अजनबी बना दिया है
जिन्दगी भर इसे इनकार करता रहा मगर
तुम्हारी एक झलक ने मुझे दीवाना बना दिया है


❤D

No comments:

கீத சக்கர

கீத சக்கரச் சவுக்கருளியெம் குருகுகாப் பெருமானை சீத நல்பட நாமமலர்கழல் தொழுதெழு பண்ணுமே! கீதமருந்தின் அன்பளித்திடு கீர்த்திச் செம்மையே ஏதுமில்...