Friday, December 4, 2015

pyaar ka khazaanaa

नैनें मिले, और मोहब्बत का महसूल हुआ
क़र्ज़-ए-प्यार एक मुस्कान में ही वसूल हुआ
सोचा था माही बनना आसान नहीं है  -पर
क़िला-ए-इश्क़ एक पल में ही हुसूल हुआ

पता नहीं तेरी अंगड़ाई की क्या मिसाल  दूँ,
ऐसा लगता है, हर लफ्ज़-ए-होंट फ़िज़ूल हुआ 

सोचा था इसी ख़ज़ाने के सहारे जी लूँ - पर
जुदाई की वक़्त आई, और दिल मलूल हुआ 

===============================



नैनें मिले, और मोहब्बत का महसूल हुआ
क़र्ज़-ए-प्यार एक मुस्कान में ही वसूल हुआ
सोचा था माही बनने में रसूल की दुआ चाहिए -पर
क़िला-ए-इश्क़ एक ही पल में हुसूल हुआ

पता नहीं तेरी अंगड़ाई की क्या मिसाल  दूँ,
ऐसा लगता है, हर लफ्ज़-ए-होंट फ़िज़ूल हुआ 

सोचा था इसी ख़ज़ाने के सहारे जी लूँ - पर
जुदाई की वक़्त आई, और दिल मलूल हुआ 

❤D❤


महसूल- income, revenue
वसूल - collection
फ़िज़ूल - useless
रसूल  - messenger , prophet
हुसूल - acquisition
मलूल  - sad , depressed


No comments:

கீத சக்கர

கீத சக்கரச் சவுக்கருளியெம் குருகுகாப் பெருமானை சீத நல்பட நாமமலர்கழல் தொழுதெழு பண்ணுமே! கீதமருந்தின் அன்பளித்திடு கீர்த்திச் செம்மையே ஏதுமில்...