Tuesday, October 28, 2014

कोई टिकाना नहीं

प्यार की आग में जलनेवाला

मैं तो कोई परवाना नहीं 

 दुनियाँ कह रही है  यह प्यार जैसा

और कोई अफ़साना नहीं 



पूरी दुनिया खोज चुका हूँ, तुम्हारी

आँखों जैसे  नगीना नहीं  

तेरे बग़ैर क्या जीना, मेरी रातों में

चाँद भी सुहाना नहीं



जो प्यार तुमने दी है उसे बढकर

और कोई  नज़राना नहीं 

हर सांस में तेरी खुशबू पी लूं

अगली सांस का कोई टिकाना नहीं 

❤D

नगीना= Diamond

नज़राना= Gift

No comments:

Sticking with you

I am sticking with you, honey You make my whole wide world sunny When shadows creep and hopes feel few, My heart finds its brave light in yo...