Tuesday, October 29, 2013

मेरी चाँद मुझे छोड़ी

छोटी सी बात पर मेरी चाँद मुझसे खफ़ा हुयी है - तो
एक दीया जलाकर मेरे आँगन में रख लिया हूँ

ऐसा लगा कि मुझे छोडकर वह दूर चल रही है -तो
गम का सागर को अश्खों के पीछे रोक लिया हूँ

महफ़िल में सैकड़ों हैं तो क्या फर्क पड़ी है - अब
तन्हाई का दर्द को मुस्कुराहट से छुपा लिया हूँ

मुहब्बत मिचली है यह उसने दिखाकर गयी है- तो
आंसूओं को दवा बनाकर पीना सीख लिया हूँ

❣D❣

मिचली=illness




No comments:

மாயை

 பொலிந்த உலகின் பொய்மை கண்டே பொங்கி வெடித்தது உள்ளம் — ஹா! நம்பி நெஞ்சில் நஞ்சே வார்த்தாய், நகைத்த முகத்தில் மாயை தானே! சரளம் சொற்களால் செரு...