Saturday, September 28, 2019

जुस्तुजू


जिसकी जुस्तुजू थी, वह छूने को मिला मुझे
पर इस बहाने दुनिया देखने को मिला मुझे

रिश्तों में सुकून ढूंढकर काफी थक चुका -पर
हर शख्स की हैसियत देखने को मिला मुझे

बज़्म में अमन का कुछ काम नहीं होता है
तन्हा ही खुद को पहचानने को मिला मुझे

बरसात का साथ कुछ काम मत सोचो, यारों
बंजर धरती में भी बोनने को मिला मुझे

फरिश्तों की तलाशी ली मैंने पूरा साग़र में
क़दमों की निशान साहिल में देखने को मिला मुझे

बज़्म . -   Crowd
 शिनाख्त . - Identification
नौनिहाल - sapling




No comments:

கீத சக்கர

கீத சக்கரச் சவுக்கருளியெம் குருகுகாப் பெருமானை சீத நல்பட நாமமலர்கழல் தொழுதெழு பண்ணுமே! கீதமருந்தின் அன்பளித்திடு கீர்த்திச் செம்மையே ஏதுமில்...