ज़िंदगी के यह भागदौड़ में आग़ाज़ है सब
गुस्ताकियाँ फैले हैं, पर हमराज़ हैं सब ।।
इनको रोकने की कोशिश कभी न करो
आख़िर तक़दीर-ए-ख़ुद के सर्ताज़ हैं सब ।।
दाश्त-ए-तनहायी में गुल्फ़ाम की तलाश की
गुलाब-ए-उल्फ़त मुर्झा गये, नाराज़ है सब ।।
यहाँ तो पल-ए-सन्नाटा नामुमकिन है
सबर कर लेना, ख़ुदा की आवाज़ है सब ।।
यह मत सोचो की सब कुछ टिकाऊ हैं
जब तक जान है महसूस करो, अन्दाज़ है सब ।।
No comments:
Post a Comment