जो चलते हैं अँधेरों में, सितारे उन्हें राह देते,
मगर जो ठहरते हैं डर से, अँधियारों में मर जाते हैं।
नज़र को चाहिए हिम्मत, सपनों को छूने का जिगर,
जो ठिठकते हैं आधे में, वो इशारों में मर जाते हैं।
जो जोखिम से गुज़रते हैं, वही जीवन को पाते,
जो सिकुड़ते हैं डर से, वो उजालों में मर जाते हैं।
समंदर में फ़ना होना किस्मत की कहानी है, पर
दुःख तो उनपे होता है जो किनारों में मर जाते हैं।
'मनन' ने सीखा है, सफ़र में गिरना ही जीत है,
जो सँभलते नहीं खुद को, वो सहारों में मर जाते हैं।
No comments:
Post a Comment