Wednesday, February 13, 2013

तेरी याद में


आसमान में तारों की महफ़िल जारी है- पर
उसकी चमत्कार का  एहसास ही नहीं  हुआ

सूरज की किरणें दुनिया को जगा रही है-पर
तेरी ख़्वाबों से जागने का प्रयास ही नहीं हुआ

मयूर की नाच भगीचे में सब को तड़पा रही है-पर
मन तो तेरी अंगडाई की जूनून से मुक्त नहीं हुआ

मेरे मन में सिर्फ तुम ही तुम समा हुई हो
अब और किसी की महसूस ही नहीं  हुआ

No comments:

Sticking with you

I am sticking with you, honey You make my whole wide world sunny When shadows creep and hopes feel few, My heart finds its brave light in yo...