Thursday, March 7, 2013

पञ्च भूत


मेरे बदन का हिस्सा बनके
मेरी धारण करती हो
तुम मेरी  भूमि हो.

तुम्हारी यादें आँखों में
आंसू भर लेती हैं
तुम वाकी झील हो

मेरे चित्त में
चाहत कि आग लगाई हो
तुम मेरी शायिरी कि अग्नि हो

मेरे सांस बनके मेरे
रोम रोम में समा हो
तुम हवा का झोंका हो

मेरे ख़्वाबों में
बे-पायाँ रूप लेती हो
तुम सुचमुच ब्रह्माण्ड हो

जो भी तुम हो, पर
रब्बा कि कसम
मेरी पञ्च भूत हो!



No comments:

கீத சக்கர

கீத சக்கரச் சவுக்கருளியெம் குருகுகாப் பெருமானை சீத நல்பட நாமமலர்கழல் தொழுதெழு பண்ணுமே! கீதமருந்தின் அன்பளித்திடு கீர்த்திச் செம்மையே ஏதுமில்...