Saturday, June 22, 2024

आँगन में बैठा

आँगन में  बैठा, यादों में मैं खो जाता,

बचपन की तस्वीरें, फिर से जी उठती हैं ताजा।

फूलों की महक, तितलियों का उड़ान,

गर्मियों की रौनकें, दिल में बसी मुस्कान।


पतझड़ की पत्तियाँ, कोहरे की वह छाया,

चाँदी जैसा सूरज, सर्दियों का वह माया।

सोचता हूँ सर्दी, बिना वसंत का दिन,

कितनी बातें छूटीं, न देख पाया वो किन।


आँगन में  बैठा, मैं बीते कल को गिनता,

दरवाजे पर कदमों की, आहटें सुनता जाता।

No comments:

கீத சக்கர

கீத சக்கரச் சவுக்கருளியெம் குருகுகாப் பெருமானை சீத நல்பட நாமமலர்கழல் தொழுதெழு பண்ணுமே! கீதமருந்தின் அன்பளித்திடு கீர்த்திச் செம்மையே ஏதுமில்...