Saturday, November 22, 2025

था वो दौर

 कभी दिल पर न किसी फ़िक्र का कोई मौसम-ए-शोर ,

हमारी राहों में बस सादगी का उजला-उजला नूर – था वो दौर ||


वो सुबहें जब धूप भी कच्चे जज़्बों की तरह काँपती थी,

मिट्टी की महक में सपनों का अपना ही मधुर ग़ुरूर – था वो दौर ||


टूटे पंखों से भी हम आसमानों की ओर बढ़ जाते थे,

हर टहनी में लगता था कोई देवता बैठा हुज़ूर – था वो दौर ||


पुराने बस्तों में काग़ज़ का संसार था, पर कितना जीवंत,

हर पन्ने पर बचपन की धड़कनों का बीता हुआ सफ़र – था वो दौर ||


साइकिल की साँसों पर दोस्त हँसी के झोंके रख देते थे,

हर मोड़ पे लगता था दुनिया में बस मोहब्बत हज़ार-नूर – था वो दौर ||


डाँट भी थी तो जैसे किसी दुआ का धीमा-धीमा स्पर्श,

किसी ताने में भी मीठा-सा माँ का कोई दस्तूर – था वो दौर ||


नंगे पैरों की गली-क्रीड़ा में समा जाती थी कायनात,

लकड़ी की बल्ला-गेंद से भी खुल जाता था हर सुरूर – था वो दौर ||


जेब-ख़र्च माँगने की चाह भी दिल में जन्म न ले पाती थी,

एक टॉफी से ही मन हो जाता था रूहानी ज़र्रानूर – था वो दौर ||


दीवाली में पटाखों की लड़ तोड़–तोड़ कर जलाते थे,

चिंगारियों में अपना ही चेहरा दिखता था भरपूर – था वो दौर ||


“मैं तुमसे मोहब्बत करता हूँ” कहना हमको आता ही कहाँ,

मगर हर धड़कन में माता-पिता का चुपचाप दस्तूर – था वो दौर ||


दुनिया ने हिला डाला, सच की बरसाती ठंडक ने छू लिया,

पर दिल का बच्चा अब भी पीछे मुड़कर लेता है दूर-दूर – था वो दौर ||


मनन कहता है—यादों की चौखट पर आज भी धुआँ-सा उठता हूँ,

कोई रात अचानक बचपन की रौशनी ले आए हुज़ूर – था वो दौर ||

No comments:

மாயை

 பொலிந்த உலகின் பொய்மை கண்டே பொங்கி வெடித்தது உள்ளம் — ஹா! நம்பி நெஞ்சில் நஞ்சே வார்த்தாய், நகைத்த முகத்தில் மாயை தானே! சரளம் சொற்களால் செரு...