वो बचपना, वो हवाओं में बिखरी महकती-सी रुत-ए-बहार की याद,
हर दिल को रोककर छू ले, वही मासूम-सी बुझती–बुझती पुकार की याद ||
वो दिन कि धूप भी हम पर लोरी-सी गिरती थी सकूँ भर-भर,
हर मोड़ पे मिलती थी ख़्वाबों की वो मासूम सी मुस्कान की याद ||
काग़ज़ के बस्तों में महफ़ूज़ रखा अपना छोटा-सा जहाँ,
हर पन्ने पर खिलता था आने वाले कल का कोई उद्गार की याद ||
साइकिल की साँसों में उड़ता था बचपन का सारा समंदर,
हर मोड़ पे रुककर हमको बुलाती थी वो शहर-ए-गुज़ार की याद ||
मनन कहता है—अब भी रूह में झिलमिल करती है रातों में,
आईनों में चेहरा अपना देख जगाती है कोई नन्हा-सा निखार की याद ||
No comments:
Post a Comment