बात-ए-दिल मैंने लबों तक़ लाया था
फहराते पलकों का इशारा नाज़नीन था
दिल के कोने कोने में छान ज़रूर मारा
आँखें मिली, लो, सब कुछ गवाया था
फहराते पलकों का इशारा नाज़नीन था
लम्हें-ए-फ़िराक को वापस बुलाया था
दिल के कोने कोने में छान ज़रूर मारा
कुछ मिला, पर प्यार का एक साया था
जो दिन में दे नहीं पायी, रात में दे गयी
दिल कभी नहीं भरा, प्यार का बक़ाया था
No comments:
Post a Comment