अक़्सर नाराज़ मत होना मेरी हरक़तों से
अपनी ज़िन्दगी को भर लेना बरक़तों से।
कल को लेकर कल पर परेशान मत होना
आनेवाली दुनिया भरी हुई है हैरतों से।
कभी मत सोचना कोई क़दर नहीं करता
जल्द से जल्द घेराव हो जाएगा दावतों से।
तेरी ज़िन्दगी में जगह नहीं रहा तन्हाई का
अब तेरा नाम जुड़ गया है कहावतों से।
No comments:
Post a Comment