कभी आँसू छलकते हैं, कभी अरमान रोते हैं,
वही बच्चे बड़े होकर, क्यों माँ-बाप से सोते हैं?
कष्टों का पर्व है वो, जब माँ के गर्भ में होते हैं,
सहे जो माँ ने दुःख सब, कहाँ बच्चे वो ढोते हैं?
शगुरु की शिक्षा पाई, पर याद नहीं वो पल,
माँ ने जो दी दुआएं, वो दिल से नहीं खोते हैं।
माँ को ना तर्पण दिया, ना मृत्यु पर जल डाला,
अब दिल में पश्चाताप है, क्यों दूर हम होते हैं?
माँ ने कहा था बेटा, तू मोती मेरी आँखों का,
मैंने दिया बस सूखा अनाज, हाय दिल क्यों रोते हैं?
No comments:
Post a Comment